चिकलोद रोड पर महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर लादकर जा रहे एक ट्राॅले में आग लग गई, जिससे ट्राॅला पूरी तरह से जल गया। इसमें दो ट्रैक्टर भी जल गए हैं। घटना देर रात की है। ट्राॅला चिकलोद रोड पर तिलेंडी के पास पहुंचा तो उसमें शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते ट्राॅला जलने लगा। थोड़ी देर में ही पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान बताया गया।
उमरावगंज पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। ट्रॉला ट्रैक्टर लादकर भोपाल से जबलपुर जा रहा था।उमरावगंज पुलिस ने फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां लगाकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस दौरान तीन ट्रैक्टरों को जलने से बचाया जा सका है। इस दौरान एक घंटे तक दोनों तरफ से रोड पर जाम लगा रहा है।